गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर आज भले ही परिवार में तीसरी
पीढ़ी का स्वागत करने की तैयारी में हैं, लेकिन उनका मन अभी भी युवा है, और
वह फिर से युवा बनने की इच्छा रखती हैं। वह सबकुछ करना चाहती हैं, जो जीवन
की आपा-धापी के बीच उनके हाथ से छूट गया है। शर्मिला यहां शनिवार को एक
ज्वैलरी शोरूम का उद्घाटन करने आई थीं। इस मौके पर उनसे पूछा गया कि उम्र
के इस पड़ाव पर वह कौन-सा ऐसा किरदार निभाना चाहती हैं? उन्होंने आईएएनएस
से कहा, ‘‘मैं युवा बनना चाहती हूं और एक बार फिर वही जीवन जीना चाहती हूं,
जिसे मैंने जीया है, जो कुछ छूट गया है, उसे समेटना चाहती हूं।’’
शर्मिला
का युवा मन ज्वैलरी के प्रति उनके लगाव से स्पष्ट हो रहा था। शोरूम
मालिकों ने उन्हें कोई पसंद की ज्वैलरी चुनने के लिए कहा, तो शर्मिला अपने
आप को रोक नहीं पाईं। उन्होंने हीरे की एक आकर्षक डिजाइन पसंद की, जो सचमुच
उन्हें किसी-न-किसी रूप में युवा बना रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत
अच्छी है। मैं भारी ज्वैलरी नहीं पहनती और जब मुझसे कहा गया कि इसमें से
कुछ पहन लो तो मैंने देखा यह बहुत प्यारा है और इसकी डिजाइन भी अलग है।’’
यह भी पढ़े :#RarePics-सलमान हो या रणबीर,सभी संग दिखी क्यूट
यह भी पढ़े :जब इन सेलेब्स पर लगे संगीन आरोप
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गीत 'रुसवाइयां' के लिए शिल्पा राव ने अमित त्रिवेदी से हाथ मिलाया
मनोज बाजपेयी ने महात्मा गांधी से फिर से प्रेरणा ली
पुलकित सम्राट ने अपने वैनिटी वैन के अंदर की दास्तां बयां की
Daily Horoscope