हर माता पिता चाहते है कि उनके बच्चे शिक्षित हो। उसी तरह बॉलीवुड सितारे भी सोचते है। अभिनेता शाहरूख खान और उनके बच्चे अक्सर किसी ना किसी खबर के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही शाहरूख से एक इंटरव्यू के दौरान बच्चों के साथ उनकी बॉन्डिंग को लेकर बात की गई। इस बीच कई तरह की बात शाहरूख ने बताई।
शाहरूख का कहना है कि वो अपने बच्चों के सेक्स एज्यूकेशन की बात करने में झिझक महसूस करते हैं, और उनका मानना है कि वो अपनी इस झिझक को कोई कमी नहीं समझते। इंटरव्यू के दौरान जब शाहरूख से सवाल किया गया कि वो अपने बच्चों से किस तरह की बात करते हैं, तो इसके जवाब में शाहरूख ने कहा कि मुझे सेक्स एज्यूकेशन की क्लासेज मेरी मां ने दी है। शाहरूख आगे कहते हैं कि मैं बेहद शर्मीला हूं और हो सकता है कि मै।
सनी के हॉट सीन पर प्रोड्यूसर का चौंकाने वाला खुलासा
भोला: 11 दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग, 2 घंटे में बिके 1200 टिकट
ऐश्वर्या रजनीकांत के घर में हुई चोरी, नौकरों पर है शक
टूथ परी : वेन लव बाइट्स में डेंटिस्ट की भूमिका निभाएंगे शांतनु माहेश्वरी
Daily Horoscope