यह आंकडे जबरदस्त सफलता को दर्शाते हैं। हिन्दी फिल्म उद्योग के सुप्रसिद्ध खलनायक की बेटी ने जब बॉलीवुड में प्रवेश किया था तो उन्होंने भी यह उम्मीद नहीं की थी कि वो सफलता का एक नया इतिहास लिखेंगी। लेकिन ऐसा हुआ। शुरूआती दो साल के करियर में दो सुपर फ्लाप देने के बाद उन्होंने एक वर्ष के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया और फिर जब उन्होंने वापसी की थी तो वह धमाकेदार थी। भावनात्मक प्रेम कहानी से वापसी करने वाली इस अदाकारा ने पिछले सालों में जिन फिल्मों में अभिनय किया, उनमें उनका किरदार अलग था। उनकी अभिव्यक्ति अलग थी और उनका अंदाज अलग था। उनकी वापसी की पहली सफल फिल्म का गीत ‘सुन रहा है ना तू रो रहा हूं मैं. . .’ आज भी श्रोताओं को याद आने पर गुनगुनाने को मजबूर कर देता है। आप समझ गए होंगे हम किस नेत्री की बात कर रहे हैं। ध्यान नहीं आया तो कोई बात नहीं आगे स्लाइड पर एक नजर डालिए और जानिए इस अभिनेत्री के बारे में—
यह भी पढ़े :एक ने छोडी तो दूसरों के लिए सुपरहिट हो गई ये फिल्में!
यह भी पढ़े :सनी लियोन को किससे दूर रहने को कहा गया
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है: श्रद्धा कपूर
सिद्धार्थ ने कियारा को डेडिकेट किया अवॉर्ड, एक्ट्रेस ने कहा, 'इनके पास मेरा पूरा दिल है'
Daily Horoscope