बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनने जा रही हैं ये खबर कई दिनों से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को फिल्ममेकर राजकुमारी हिरानी बना रहें है। फिल्म में संजय दत्त का किरदार अभिनेता रणबीर कपूर करने वाले है। हाल ही में राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प घोषण की है। दरअसल बात ये है कि इस बायोपिक के लिए सब कुछ फाइनल हो गया हैं लेकिन फिल्म का बेहतरीन शिर्षक नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में हिरानी ने एक बेहतरीन आइडिया निकाला है। आई खबरों के अनुसार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक को लेकर एक कॉन्टेस्ट शुरू किया है। जिसका नाम सबसे बेहतर होगा उसे आई-फोन का एक लेटेस्ट मॉडल गिफ्ट में मिलेगा। अरे रूकिए जनाब पहले इस खबर को पूरा पढ़ तो लीजिए। जी हां ये आईफोन हमारे या आपके नसीब में नहीं है। हिरानी काफी समय से बायोपिक के नाम को लेकर उधेड़बुन में लगे थे लेकिन उन्हें कोई अच्छा शीर्षक नहीं मिल पा रहा था। पिछले दिनों अपनी मार्केटिंग टीम के साथ मीटिंग की और तय किया कि पूरी यूनिट और ऑफिस स्टॉफ के बीच एक कॉन्टेस्ट किया जाय। [@ 2016 : बॉलीवुड में इन अभिनेता-अभिनेत्रियों ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप]
'कॉफी विद करण' में करण जौहर का ऑनेस्ट कन्फेशन
दुलकर अभिनीत 'सीता रामम' ने वेंकैया नायडू को किया प्रभावित
अर्जुन कपूर लोगों को धमकाने के बजाय अभिनय पर ध्यान दें : नरोत्तम मिश्रा
Daily Horoscope