सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर राकेश उडियर ने तेलुगू एक्शन अभिनेता राम चरण को
उनकी आगामी फिल्म ‘ध्रुव’ के लिए सुपरस्टार सलमान खान के विशेष अनुरोध पर
प्रशिक्षित किया। ‘सुल्तान’ में सलमान और ‘दंगल’ में आमिर को प्रशिक्षित कर
चुके राकेश ने बताया, ‘‘मैंने कभी किसी को अपने शरीर के लिए इतना समर्पित
नहीं देखा है, लेकिन राम चरण एक अपवाद हैं। सलमान सर ने मुझे उनकी मदद करने
के लिए कहा था। मैंने चरण को प्रशिक्षित करने के लिए हैदराबाद के लिए
उड़ान भरने से पहले आमिर खान सर से भी परामर्श लिया था।’’
# ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!
फिल्म 'घोस्ट' ओटीटी में हो सकती है रिलीज
टाइगर के नाना द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल थे : आयशा श्रॉफ
'गॉडफादर' टीम की गलती से सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
Daily Horoscope