इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपने घर आने वाले नन्हें मेहमान की तैयारियों में लगी हुई है। उनकी इस तैयारी में पूरा नवाब परिवार लगा हुआ। साथ ही करीना का पूरा परिवार आने वाले मेहमान के लिए बेहद उत्साहित दिख रहा है। एक ओर जहां करीना अपनी प्रग्नेंसी के दौरान समय को सहेज कर रख रही हैं वहीं बच्चे के लिए महंगे तोहफे भी खरीदे जा रहे हैं। जी हां सैफ दिल्ली के चिल्ड्रन बुटीक स्टोर की मदद से बच्चे के लिए नर्सरी बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
सैफ से जुड़े एक करीबी ने बताया, बेबो इस वक्त 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में वो दिल्ली ट्रैवल नहीं कर सकतीं। इसलिए सैफ उन्हें हर बेस्ट ऑप्शन की तस्वीरें क्लिक कर भेज रहे हैं ताकि बेबो किसी भी चीज को मिस ना करें। दोनों ने दिल्ली के अलावा न्यूयॉर्क और पेरिस से भी बच्चे के लिए शॉपिंग की थी।
इनके लिंकअप की खबरे सुन सब हो गए सन्न!
जुनैद खान: पहली फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व मिली दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म
सप्ताहांत तक बॉक्स ऑफिस पर औसत रही जॉन विक : 4
एसएस राजामौली की छत्रपति से होगा एक और दक्षिणी नायक का हिन्दी डेब्यू
Daily Horoscope