फिल्म आंखें के ओ लाल दुपट्टे वाली.. गीत किन पर फिल्माया गया था, याद है? इस गीत के दृश्य में गोविंदा के साथ रितु शिवपुरी थीं। रितु ने महज 17 वर्ष की उम्र में इस फिल्म के साथ मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था। फिल्मकार डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म आंखें उस वर्ष की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
रितु शिवपुरी का जन्म 22 जनवरी, 1975 को अभिनेता ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी के घर हुआ। अभिनेत्री और मॉडल रितु ने हिंदी और कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया है। [@ 2016-फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्टः सलमान नं.1, जानिए टॉप 10 ...]
ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी की बेटी रितु ने उम्र के 17वें साल में ही उड़ान भरनी शुरू कर दी थी। उन्होंने आर या पार (1997), हद कर दी आपने (2000), लज्जा (2001), शक्ति : द पावर (2002), हम सब चोर हैं (1995), भाई भाई (1997), काला सम्राज्य (1999), दुबई रिटर्न (2005), इक जिंद इक जान (2006) जैसी फिल्मों में काम किया है।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बर्थडे स्पेशल : महज पांच साल की उम्र से शुरू की एक्टिंग, चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर... हर रोल को पर्दे पर बखूबी पेश किया
'आपकी कहानी हमें आज भी प्रेरणा देती है', कैप्टन विक्रम बत्रा को याद कर भावुक हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा
टाइगर श्रॉफ ने 'बेपनाह' के जादू की दिखाई झलक - पॉप स्टार वाइब्स बेमिसाल
Daily Horoscope