बॉलीवुड के अभिनेता राज कुमार राव ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। राज कुमार अपने किरदार के लिए काफी मेहनत भी करते है। अभिनेता राज कुमार राव हंसल मेहता की आगामी फिल्म ओमेर्टा में वास्तविक किरदार निभाते नजर आएंगे। जिसमें वो एक खूंखार आतंकवादी की भूमिका निभाएंगे। हंसल मेहता ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। इसके साथ ही हंसल ने फिल्म ओमेर्टा की पहली झलक भी शेयर की जिसमे उन्होंने लिखा है, स्विस एंटरटेनमेंट और कर्मा द्वारा निर्मित ओमेर्टा में राज कुमार दूसरा वास्तविक किरदार निभा रहे हैं।
यह भी पढ़े :उम्र में छोटे हैं अजय , मैं 49 वर्ष की
यह भी पढ़े :तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!
8 साल बाद सलमान खान ने गाया गाना, रोमांटिक नंबर 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज
चित्रांगदा सिंह ने अपने 'गैसलाइट' किरदार के लिए वॉयस मॉड्यूलेशन पर ध्यान दिया
भोला: 11 दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग, 2 घंटे में बिके 1200 टिकट
Daily Horoscope