शाहरुख की आगामी महीने प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘रईस’ में जीनत अमान पर फिल्माए गए सुपर हिट गीत ‘लैला मैं लैला...’ पर थिरकती नजर आने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी ने शाहरुख खान की तरह ही ट्विटर पर ‘मैं आ रही हूं’ लिखकर रईस में अपनी दमदार उपस्थिति का आगाज करवाया है। फिरोज खान निर्मित निर्देशित ‘कुर्बानी’ के इस सुपर हिट गीत की पहली झलक साझा करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘रईस का सफर शुरू हो गया है। मैं लैला मैं लैला गाने का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। आ रही हूं मैं।’
इस गाने की फोटो सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी की गई। सनी का कहना है कि वह राहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म का हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हैं। इस फोटो में सनी को नीले रंग की लंहगा चोली में देखा जा रहा है। वह इस देसी अवतार में सुंदर नजर आ रही हैं।
जानिए रेमो डिसूजा और लिजेल डिसूजा की प्रेम कहानी की पूरी सच्चाई
गोविंदा की फिल्में देखकर खुद को एक्टिंग के लिए तैयार किया अभिमन्यु दसानी
कान फिल्म समारोह के लिए चुनी गई रीना अग्रवाल की फिल्म 'अल्फा बीटा गामा'
Daily Horoscope