इस वर्ष सिर्फ एक फिल्म ‘जय गंगाजल’ देने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपडा लंबे समय से अमेरिका में कार्य कर रही थी। सोमवार को वे भारत वापस लौट आई हैं। इस बात की घोषणा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘हैप्पी वेलकम हैप्पी टु बी होम नथिंग लाइक इट।’ 34 वर्षीय प्रियंका वापस अपने देश आकर काफी खुश हैं। देश वापसी के बाद वे हिन्दी फिल्मों में दीपिका पादुकोण की तरह ही फिर से सक्रिय होना चाहेंगी। हो सकता है कुछ दिनों में उनकी किसी नई हिन्दी फिल्म की घोषणा सामने आए। प्रियंका के फैंस को उनकी अगली हिन्दी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि उनकी इस साल प्रदर्शित हुई फिल्म जय गंगाजल बुरी तरह से असफल हो गई थी।
आमिर खान ने होस्ट किया ट्रेलर प्रीव्यू, कार्यक्रम में उठाया पानीपुरी का लुत्फ
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक और पल्लवी जोशी करेंगे ए ह्यूमैनिटी टूर
'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए प्रशंसकों से मिलेंगे राजामौली और रणबीर
Daily Horoscope