मुंबई। फिल्म अभिनेता ओम पुुरी की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने नया विवाद पैदा कर दिया है। रिपोर्ट से पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पोस्टमार्टन रिपोर्ट सोमवार को सामने आई। इस रिपोर्ट के अनुसार, उनके सिर में चोट के निशान, कॉलर बोन और लेफ्ट आर्म पर हेयरलाइन फ्रैक्चर था। ओम पुरी की सामान्य मौत को लेकर कई लोगों ने आशंका भी जताई थी। ओम पुरी शुक्रवार को अपने घर में मृत पाए गए थे और दिल का दौरा पडऩा उनकी मौत का कारण बताया जा रहा था।
उधर, ओशिवारा पुलिस सूत्रों के अनुसार ओम पुरी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हो चुकी है। रिपोर्ट मेंस बताया गया है कि पुरी के सिर के ऊपरी हिस्से में डेढ़ इंच गहरा और 4 सेंटीमीटर लंबा जख्म था। सिर में कई जगह क्लॉटिंग थी। कॉलर बोन और लेफ्ट अपर आर्म पर हेयरलाइन फ्रैक्चर था।
कार्तिक आर्यन गणेश पूजा समारोह में हुए शामिल, लालबागचा राजा के दर्शन के लिए गए नंगे पांव
शारवरी ने गणेश उत्सव पर पहनी 35 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी
बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के नए वेंचर 'वू वेई बाय स्टार इनफिनिटी आर्ट' की दिखाई झलक
Daily Horoscope