अमिताभ बच्चन ‘पिंक’ के कलेक्शन चौथे दिन कम हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद
अच्छे हैं। फिल्म ने चौथे दिन 3.78 करोड़ रुपये के कलेक्शन कर चार दिनों का
कुल योग 25.29 करोड़ रुपये तक पहुंचाया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि
चौथे दिन ही यह फिल्म 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। पिंक के
कारोबार में कमी आने का सबसे बडा कारण इस फिल्म का छोटे शहरों और सिंगल
स्क्रीन सिनेमाघरों में प्रदर्शन अच्छा न होना है, इसके अतिरिक्त इसे जिन
दर्शकों का समर्थन मिल रहा है वह शाम और रात के शो में ज्यादा पहुंच रहा
है। फिल्म बडे शहरों और मल्टीप्लेक्स में अच्छा कारोबार कर रही है।
ज्ञातव्य है कि फिल्म प्रथम तीन दिन में क्रमश: 4.32 करोड, 7.65 करोड़,
9.54 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही थी।
'खुदा हाफिज : चैप्टर टू' का गीत 'आजा वे' रिलीज
यामी ने वर्ष 2022 में बिताए गए अपने यादगार पलों का अनुभव साझा किया
मनु पंजाबी ने किया जान से मारने की धमकी मिलने का खुलासा
Daily Horoscope