गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई ‘पिंक’ और ‘राज रीबूट’ के कलेक्शनों में सोमवार को भारी गिरावट आई। रविवार को जहां पिंक ने बॉक्स ऑफिस पर 9.54 करोड का कारोबार किया था, ने सोमवार को मात्र 3.78 करोड का कारोबार किया। हालांकि पिंक का यह कलेक्शन इमरान हाशमी अभिनीत राज रीबूट से अच्छे हैं। राज रीबूट ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर मात्र 2.61 करोड का कारोबार किया है, जबकि इसने रविवार को 6.30 करोड का कारोबार किया था।
लता मंगेशकर ने रॉयल अल्बर्ट हॉल में क्यों किया नंगे पांव प्रदर्शन
अगली फिल्म में एक अद्भुत भूमिका निभाते नजर आएंगे साउथ एक्टर पवन कल्याण
जूनियर एनटीआर की नई फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश जारी
Daily Horoscope