जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों का लगातार विरोध हो रहा है। अभिनेता फवाद खान से लेकर माहिरा खान तक हर एक पाक एक्टर को बॉलीवुड में काम नहीं करने की वकालत हो रही है। इसी बीच खबरे हैं कि सुपरस्टार शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म रईस से इनकी लीडिंग लेडी माहिरा खान को रिप्लेस किया जा रहा है।
पृथ्वीराज के लिए अक्षय नहीं सन्नी देओल थे पहली पसन्द
4थे दिन जाकर 100 करोड़ को छूने में सफल हुई सरकारू वारी पाटा
5वें सप्ताहांत में भी केजीएफ-2 ने मारा छक्का, रो पड़े जयेश भाई?
Daily Horoscope