मुंबई। बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में शुमार ओम पुरी अब हमारे बीच नहीं
रहे। शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पडने से उनकी मौत हो गई। वे 66 साल के थे।
उनकी मौत की खबर सुनकर उनके फैंस सकते में हैं। ओम पुरी उन चंद कलाकारों
में से एक थे जिन्होंने समानान्तर सिनेमा से लेकर कमर्शल सिनेमा तक में
कामयाबी हासिल की।
ओम पुरी ने बॉलीवुड में नहीं बल्कि हॉलीवुड में काम
किया है। ओम पुरी का जन्म अंबाला के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। 1993 में
ओम पुरी ने नंदिता पुरी के साथ शादी की थी। ओम पुरी अपनी पत्नी से 2013 से अलग रह रहे थे और 2013 में उनका तलाक हो गया था।
उनका इशान नाम का एक बेटा भी था। ओम पुरी ने बॉलिवुड के अलावा ब्रिटेन और
अमेरिका की भी फिल्मों में काम किया। ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह फिल्म एंड
टेलिविजन इंस्टिट्यूट पुणे में एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं।
ओमपुरी ने कॉमिडी से लेकर गंभीर किरदारों को बखूबी निभाया। आक्रोश, आरोहन,
अर्धसत्य, माचिस उनकी उन फिल्मों में है जिन्होंने हर शख्स के दिल को छुआ।
उनका अभिनय काबिलेतारीफ रहा है। वह हिंदी के अलावा अंग्रेजी, कन्नड़ और
पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुके थे।
बजट के चलते बंद नहीं हुई तख्त और अश्वत्थामा, कोविड ने तोड़ी कमर : विक्की
बिग बॉस 16: सलमान की फीस 1000 करोड़, अक्टूबर में होगा ऑन एयर
मुझे लगता है कि मैं 'बेसुरा' हूं: लकी अली
Daily Horoscope