हिन्दी सिनेमा में अस्सी के दशक में दो ऐसे अभिनेताओं का उदय हुआ जिन्होंने हिन्दी सिनेमा की दशा और दिशा दोनों को बदला। यह दो अभिनेता थे अमिताभ बच्चन और ओम पुरी। अमिताभ ने स्वयं को जहां आम मसाला फिल्मों में खपाया वहीं ओम पुरी ने स्वयं को उन फिल्मों में जिन्हें उस वक्त मीडिया द्वारा ऑफ बीट या समानान्तर सिनेमा कहा गया। दोनों अभिनेताओं ने एक ही काम किया अपने क्रोध को परदे पर इस तरह दिखाना जिससे लगे के एक आम आदमी सिस्टम की गलत नीतियों से परेशान है और वह उन नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है, कानून अपने हाथ में लेता है और समाज की वाहवाही पाता है। [@ टकराव से घबराई, अब एक सप्ताह पहले आएंगी, जानिये कौन आ रही]
बजट के चलते बंद नहीं हुई तख्त और अश्वत्थामा, कोविड ने तोड़ी कमर : विक्की
बिग बॉस 16: सलमान की फीस 1000 करोड़, अक्टूबर में होगा ऑन एयर
मुझे लगता है कि मैं 'बेसुरा' हूं: लकी अली
Daily Horoscope