श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी ओके जानू में फिर लौट रही है। आशिकी 2 की सुपर सक्सेस के बाद इस रोमांटिक जोड़ी से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इसकी जानकारी करण जौहर और श्रद्धा ने सोशल मीडिया से दी थी। इस पोस्टर में फिल्म की को-स्टार श्रद्धा कपूर भी उनके साथ नजर आ रही हैं। फिल्म के पोस्टर पर यह लिखा है कि फिगर आउट कर लेगें, तो वहीं दूसरी ओर पोस्टर के नीचे यह भी लिखा है कि नाम मणि रत्नम, करण जौहर, गुलजार, एआर रहमान और शाद अली इसमे और जान भर रहे हैं। तो वहीं श्रद्धा ने अब यह भी बता दिया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज हो रहा है।
-> ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!
दोनों का एक और गाना रांगला हुआ रिलीज, दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज
मास्टर ब्लास्टर में एक साथ नजर आएंगे संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला
इस तारीख को जारी होगा मिशन रानीगंज का ट्रेलर, अक्षय ने किया अनाउंस
Daily Horoscope