टीवी के धारावाहिक नागिन से प्रसिद्धि हासिल करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय ने हाल ही में एक बात का खुलासा किया है। लगता है मौनी इन दिनों अपने टीवी शो नागिन को लेकर कॉफी पजेसिव हो गई है। जी हां हाल ही में आई खबर से ये पता चला है कि मौनी को नागिन की आलोचना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती है इसके साथ ही वो ऐसा करने वालों पर जमकर बरसती है।
वैसे, इन दिनों नागिन समेत बहुत सारे टीवी शोज, मसलन ससुराल सिमर का, ब्रह्मराक्षस, कसम आदि को इनके सब्जेक्ट के लिए क्रिटिसाइज किया जा रहा है। लेकिन मौनी का कहना है कि इन सब बातों से उन पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता। इसे लेकर मौनी का कहना है कि इस इंडस्ट्री में वह खासा समय बिता चुकी हैं और जानती हैं कि यहां सभी की सुनकर नहीं चला जा सकता।
'रोडीज- कर्म या कांड' के नए प्रोमो में अशनीर ग्रोवर, गैंग लीडर्स के बीच हुआ झगड़ा
'कुमकुम भाग्य' में आलिया के रूप में तूफान लेकर आ रही रेहाना पंडित
साराभाई वर्सेस साराभाई: नहीं रही वैभवी उपाध्याय, हिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी कार
Daily Horoscope