प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से काला धन खत्म करने के लिए हाल ही में ऐतिहासिक कदम उठाया। विपुल अमृतलाल शाह की अगली फिल्म ‘कमांडो 2’ भी काले धन पर आधारित है। ‘फोर्स 2’ के बाद उनकी फिल्म ‘कमांडो’ का सीक्वल ‘कमांडो 2’ आ रहा है, जो छह जनवरी, 2017 को रिलीज होगी। यह फिल्म भी काले धन पर ही बनी है और इस फिल्म को आज से दो साल पहले लिखा गया था। फिल्म के निर्देशक देवेन भोजानी हैं। उन्होंने यह फिल्म रितेश शाह और विपुल अमृतलाल शाह के साथ लिखी है। फिल्म में विद्युत जामवाल एक बार फिर से एक कमांडो बन कर लौट रहे हैं, जिसका उद्देश्य देश के काले धन को वापस लाना है। देवेन ने कहा कि रितेश ने उन्हें सुझाव दिया था कि क्यों न काले धन पर फिल्म बनाई जाए।
यह भी पढ़े :बॉलीवुड सेलिब्रिटी के हमशक्ल, खा जाएंगे धोखा!
यह भी पढ़े :जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को नहीं अपनाया ससुराल ने
भूषण कुमार ने मारी बाजी, अल्लू अर्जुन के बाद जूनियर एनटीआर का हिन्दी डेब्यू
पवनपुत्र भाईजान से कटा करीना कपूर का पत्ता, पूजा हेगड़े की हुई एंट्री
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
Daily Horoscope