मुंबई। श्रीदेवी की फिल्म ‘लाडला’ (1994) को 50 बार से ज्यादा देखने वाली
अभिनेत्री नेहा पेंडसे का कहना है कि वह दिग्गज अभिनेत्री के साथ काम करना
बहुत पसंद करेंगी। नेहा लोकप्रिय हास्य शो ‘मे आई कम इन मैडम’ में संजना का
किरदार निभा रही हैं। नेहा ने अपने बयान में कहा, ‘1980 के दशक की हर लडक़ी
श्रीदेवी की तरह बनना चाहती थी। श्रीदेवी के साथ पर्दा साझा करने का सपना
मैंने लंबे समय से संजो रखा है।’ [@ 2016 बॉलीवुड ब्रेकअप: नहीं टिक पाए 25 साल पुराने रिश्ते भी]
उन्होंने आगे कहा, ‘‘श्रीदेवी शुरू
से मेरी पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं और उनका आकर्षण व अभिनय कौशल हमेशा
बरकरार रहेगा। एक शख्सियत के रूप में उन्होंने हमेशा मुझे आकर्षित किया है।
'2 स्टेट्स' की रिलीजिंग को छोड़कर रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की शादी में पहुंचे थे करण जौहर
मणि रत्नम से फोन पर जब काजोल ने कहा- 'मैं टॉम क्रूज हूं', करण जौहर ने सुनाया मजेदार किस्सा
काजोल ने मनाया 'इश्क' के 26 साल पूरे होने का जश्न, कहा- 'हम कितने फैब एक्टर्स थे'
Daily Horoscope