इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने फिल्म काबिल में अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन के अभिनय को सराहा है। उनका कहना है कि भारतीय सिनेमा में यह सबसे ज्यादा दिल को छू लेने वाला अभिनय है। [@ 2016 बॉलीवुड ब्रेकअप: नहीं टिक पाए 25 साल पुराने रिश्ते भी]
सुजैन ने रविवार को ट्विटर के जरिए ऋतिक की तारीफ करते हुए अभिनेत्री यामी गौतम और काबिल के निर्देशक संजय गुप्ता को बधाई दी। सुजैन ने ट्वीट किया, भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा दिल को छू लेने वाला अभिनय ऋतिक! काबिल आपको भावुक कर देगा। फिल्म की टीम यामी गौतम और संजय गुप्ता को बधाई।
सुजैन ने फिल्म बैंग बैंग के अबिनेता को गले लगाए हुए एक तस्वीर भी साझा की और कहा कि उन्हें ऋतिक पर बहुत नाज है।
अर्जुन बिजलानी ने 'रूहानियत' के सीजन 3 की संभावना के दिए संकेत
बुरे पात्र जीवन का प्रतिनिधित्व करते हैं: विजय वर्मा
गीता फोगट शी-हल्क की जिम दोस्त बनना चाहती हैं
Daily Horoscope