बॉलीवुड के फिल्ममेकर मधुर भंडारकर की पिछली फिल्म कैलेंडर गर्ल थी। जो 2015 में आई थी। मधुर ने अपनी अगामी फिल्म की शूटिंग शूरू कर दी है। जिसका नाम है इंदू सरकार। मधुर की यह फिल्म एक गंभीर विषय पर आधारित है। मधुर ने हाल ही अपनी इस फिल्म का पहला लुक जारी किया है। पोस्टर रिलीज के साथ उन्होंने लिखा है कि, यहां है पहला टीजर पोस्टर। शूटिंग आज से शुरू हो गई है। अपके सहयोग और दुआ की हमेशा जरूरत है। इसके साथ ही मधुर द्वारा किए गए पोस्टर में लिखा है कि againts the system...for the nation। यह एक राजनीतिक व्यंग है, जिसका टाइटल है इंदु सरकार रखा गया है। आपको बता दें कि 2 हफ्ते पहले इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई [@ 2016 बॉलीवुड ब्रेकअप: नहीं टिक पाए 25 साल पुराने रिश्ते भी]
मधुर बॉलीवुड में अलग तरह के काम के लिए जाने-जाने वाले फिल्ममेकरों में एक नाम मधुर भंडारकर भी है। मधुर हमेशा लीक से हटकर फिल्मे बनाते है। फिल्म इंदू सरकार देश के स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में घोषित किए गए 21 महीने के इमरजेंसी पीरियड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। काफी दिनों से विवादों में फसी इस फिल्म को जैसी ही हरी झंडी मिली वैसे ही मधुर ने अपने फिल्म के काम में तेजी लानी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने इसका पहला पोस्टर तक रिलीज कर दिया।
टाइगर की फिल्म 'हीरोपंती 2' ओटीटी पर होगी रिलीज
आईपीएल फिनाले के दौरान 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज करेंगे आमिर खान
मलाइका अरोड़ा ने खास अंदाज में करण जौहर को किया बर्थडे विश
Daily Horoscope