चेन्नई। धनुष की तमिल एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘मारी’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके अभिनेता रोबो शंकर और विनोद फिल्म के सीक्वल के साथ वापसी करेंगे। वर्तमान में इसकी पटकथा पर काम चल रहा है। ‘मारी 2’ की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।
बालाजी मोहन फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, ‘‘अभी निश्चित नहीं है कि पहली फिल्म की पूरी टीम ही सीक्वल में काम करेगी या नहीं। हालांकि, रोबो शंकर और विनोद अपनी मूल भूमिका दोहराएंगे करेंगे। बाकी के कलाकारों का चयन कुछ सप्ताह में होने की उम्मीद है।’’
आमिर खान ने होस्ट किया ट्रेलर प्रीव्यू, कार्यक्रम में उठाया पानीपुरी का लुत्फ
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक और पल्लवी जोशी करेंगे ए ह्यूमैनिटी टूर
'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए प्रशंसकों से मिलेंगे राजामौली और रणबीर
Daily Horoscope