फिल्म ‘हीरोपंती’ से साल 2014 में फिल्मी दुनिया में दस्तक देने वाली अभिनेत्री आगामी फिल्मों ‘राबता’ और ‘बरेली की बर्फी’ में नजर आएंगी। अभिनेत्री कीर्ति सैनन को बाॉलीवुड में कदम रखे महज दो साल ही हुए हैं और वह सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ भी काम कर चुकी हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अभिनेत्री बनने के बारे में कभी सोचा नहीं था। महज दो साल में चार फिल्में मिलने पर कैसा महसूस होता है, पूछे जाने पर अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, ‘बिल्कुल, वास्तव में बहुत अच्छा लगता है, खासकर तब जब मैं फिल्मी परिवार से नहीं हूं और मैं फिल्म उद्योग से भी संबंध नहीं रखती हूं। मैंने इससे पहले कभी भी अभिनेत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था। यह बस धीरे-धीरे हो गया।’ [@ 2016 : बॉलीवुड में इन अभिनेता-अभिनेत्रियों ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप]
धाकड़ की असफलता पर बोले अर्जुन रामपाल, मुझे फिल्म पर गर्व है
थलाइवी के वितरक ने निर्माता से माँगे 6 करोड़, अभी तक नहीं मिले, कोर्ट जाने की तैयारी!
ओटीटी पर छाई पठान, सिनेमाघरों में नहीं थे यह दृश्य, दर्शक हुए रोमांचित
Daily Horoscope