कंगना रानौत ने फिल्म जगत में अच्छे खासे संघर्ष के बाद अपना मुकाम बनाया
है। कंगना खुद इस बात को स्वीकार भी करती हैं कि उन्हें छोटी छोटी बातों के
लिए बॉलीवुड में शर्मिन्दा किया जाता। दरअसल कंगना हिमाचल के छोटे शहर से
आई हैं। ऐसे में उनके रहने, कपड़े पहनने और अंग्रेजी बोलने का तरीका ज्यादा
बेहतर नहीं था। इसी के चलते उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में शर्मिन्दा किया
जाता था।
वे कहती हैं कि इस बात पर कोई शर्म नहीं है कि वह कहां से आई
हैं और जब लोग इस कारण उनके बारे में खराब बातें करते हैं, तब भी उन्होंने
अपना व्यक्तित्व बनाए रखा। कई बार इस बारे में मुझे शर्मिन्दा करने का
प्रयास किया गया कि मुझे अंग्रेजी बोलनी नहीं आती, कपड़े पहनने कातरीका
नहीं है। इन बातों से मुझे अबतक कोई फर्क नहीं पड़ा।
# ऐश्वर्या से नाराज जया, कहा शर्म तो रह नहीं गई
थ्रिल से भरपूर है जुबली का ट्रेलर, डरावनी है सिनेमा की सच्चाई
इवेंट में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को किया इग्नोर
राकेश रोशन ने बताया कि बेटे ऋतिक कैसे फिल्मों में आए?
Daily Horoscope