बॉलीवुड की अभिनेेत्री कैटरीना कैफ अर्जुन कपूर को अपना राखी भाई मानती है। इस लिए कैटरीना हर रक्षा बंधन पर अर्जुनको राखी बंधती आई हैं। आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई है कि वो अजुर्न की फिल्म में एक आइटम सॉन्ग करने वाली है। अब भाई का कहना कैटरीना कैसे टाल सकती हैं। इसलिए वो उनकी फिल्म मुबारकां में अपना एक आइटम नंबर देने के लिए राजी हो गई हैं।
इस फिल्म में अनिल कपूर और अर्जुन एक साथ होगे। इस फिल्म के निर्माता अनीस बज्मी हैं यह फिल्म हास्य से भरपूर होगी।
इस कारण से हो रहा अरबाज और मलाइका का तलाक
यूपी में 'अमृतपाल समर्थक' पोस्टर लगाने पर दस नाबालिग समेत 12 हिरासत में
मैं अपने पिता का एक गौरवान्वित बेटा हूं : सुनील शेट्टी
क्या परिणीति और राघव कर रहे हैं डेटिंग? होने वाला है राघव और परिणीति का रोका?
Daily Horoscope