निर्देशक सुजॉय घोष की विद्या बालन अभिनीत ‘कहानी 2 : रानी दुर्गा सिंह’ ने अपने पहले दिन के प्रदर्शन (4.25 करोड) से बॉक्स ऑफिस को निराश किया था, लेकिन दूसरे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने व्यवसाय में 36.24 प्रतिशत का इजाफा करके न सिर्फ दर्शकों में अपनी पकड को साबित किया वहीं इस बात के संकेत भी दिए कि अपने प्रथम सप्ताहांत में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड का कारोबार करने में कामयाब होगी। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बढत इसके मूल भाग ‘कहानी’ के इतिहास को दोहरा रही है। विद्या बालन की ‘कहानी’ ने प्रदर्शन के दिन लगभग 3 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसे देखते हुए यह कहा जाने लगा था कि ‘डर्टी पिक्चर’ की सफलता एक तुक्का है लेकिन दूसरे दिन से इस फिल्म ने जब बढत लेना शुरू किया तो यह वर्ष की सफलतम फिल्मों में शुमार हो गई थी।
# सनी लियोन को किससे दूर रहने को कहा गया
बिग बी ने सऊदी अरब वाले दोस्त को गिफ्ट की 'शहंशाह' जैकेट
कंगना रनौत ने कॉलेज के दिनों की थ्रोबैक फोटो की पोस्ट...देखे तस्वीरें
आदिपुरुष: रामनवमी पर शुरू होगा मैग्नम ओपस का प्रमोशन, इस महीने रिलीज होगा ट्रेलर
Daily Horoscope