घूमने-फिरने और रोमांच की शौकीन अभिनेत्री गुल पनाग का कहना है कि वह अपनी
आजीविका के लिए फिल्मों पर निर्भर नहीं हैं। वह लंबे अर्से से फिल्मी पर्दे
पर नहीं नजर आ रही हैं। इस बारे में पूछे जाने पर गुल ने बताया, ‘‘ऐसा
नहीं है कि मैं फिल्में नहीं करना चाहती। बिल्कुल, मैं फिल्में कर रही हूं,
लेकिन मैं अपनी आजीविका के लिए फिल्मों पर निर्भर नहीं हूं... मैं लंबे
अर्से से फिल्मों पर निर्भर नहीं हूं।’’
अभिनेत्री कहती हैं कि वह पिछले
सात-आठ सालों से उद्यमी हैं और जिस तरह की फिल्में वह करना चाहती हैं वैसी
उन्हें नहीं मिल रही हैं। कहानी पसंद आने पर वह जरूर करेंगी। पूर्व मिस
इंडिया गुल पनाग ने फिल्म ‘धूप’ (2003) से बॉलीवुड में कदम रखा था।
-> बॉलीवुड में नंबर 1 पर लेकिन इस लिस्ट से अभी भी गायब!
बजट के चलते बंद नहीं हुई तख्त और अश्वत्थामा, कोविड ने तोड़ी कमर : विक्की
बिग बॉस 16: सलमान की फीस 1000 करोड़, अक्टूबर में होगा ऑन एयर
मुझे लगता है कि मैं 'बेसुरा' हूं: लकी अली
Daily Horoscope