बॉलीवुड के अभिनेता ऋतिक रोशन एक बार फिर से चर्चा में छाए हुए हैं। किसी फिल्म के लिए नहीं। अरे हां मुझे मालूम है कि उनकी आगामी फिल्म काबिल है, लेकिन वो काबिल की वजह से चर्चा में नहीं है, और ना ही कंगना वाला केस है। इस बार वो किसी खास विषय की वजह से चर्चा में बने हुए है। आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की उनकी पत्नि से तलाक हो गया था। दोनों अलग रह रहे थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऋतिक और सुजैन फिर से एक दूसरे के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं। जी हां अगर इस जोड़ी का फिर से पैचप हो जाता है तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। हाल ही में दोनों एक साथ नजर आए हैं और इसके बाद कयास लग रहे हैं दोनों करीब आ रहे हैं। गुरुवार की रात दोनों को मुंबई के एक रेस्त्रां में साथ देखा गया। रितिक व्हाइट शर्ट और जैकेट में कैजुअल लुक में नजर आए। वहीं सुजैन ने लाल जींस और ब्लैक टॉप पहना था। परिवार एक ही गाड़ी से आया और घर गया।
सुजैन ने ट्वीट कर बताया
इससे पहले भी कई मौकों पर दोनों एक साथ दिखे हैं। दोनों की शादी करीब 13 साल तक चली थी। इसी तरह मई में भी दोनों के नजदीक होने की खबरें आई थी, तब सुजैन ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वे और रितिक अब कभी एक नहीं हो सकते, लेकिन अच्छे पैरेंट्स की भूमिका निभाते रहेंगे।
बजट के चलते बंद नहीं हुई तख्त और अश्वत्थामा, कोविड ने तोड़ी कमर : विक्की
बिग बॉस 16: सलमान की फीस 1000 करोड़, अक्टूबर में होगा ऑन एयर
मुझे लगता है कि मैं 'बेसुरा' हूं: लकी अली
Daily Horoscope