बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ इस वक्त सबसे बेहतरीन डांसर और एक्शन हीरो में से एक हैं, इसमें संदेह की कोई बात नहीं। लेकिन उनका मानना है कि भगवान शिव ही असली एक्शन हीरो हैं और डांस व एक्शन दोनों ही कलाएं उन्हें भगवान शिव के प्रति समर्पण से प्राप्त हुई हैं। टाइगर ने बताया कि शिव ही इस दुनिया के नाशकर्ता हैं और उन्होंने ही तांडव को जन्म दिया है। शिव ही टाइगर को प्रेरणा देते हैं कि वह किसी भी चीज में कोई कमी न रहने दे और किसी भी चीज को अधूरा न छोड़े।उन्होंने कहा कि यही शक्ति उन्हें एक्शन करते या मंच पर प्रस्तुति देते समय मानसिक रूप से प्रेरित करती है। [@ 2017: इन फिल्मों का करोडों में कारोबार, सलमान फिर होंगे ‘सुल्तान’]
डेंगू से पीड़ित कंगना रनौत ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
तापसी पन्नू ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साझा किया शक्तिशाली संदेश
ईशान खट्टर की 'पिप्पा' का टीजर हुआ रिलीज
Daily Horoscope