फिल्म निर्देशक हंसल मेहता का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘सिमरन’ में नजर
आने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत उनके लिए ‘सोने पर सुहागा’ जैसी हैं। हंसल
का कहना है कि कंगना एक स्टार होने के अलावा एक बेहतरीन अभिनेत्री भी हैं।
‘स्टारडस्ट अवाड्र्स’ समारोह में शामिल हुए निर्देशक ने कहा कि कंगना एक
बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उनके साथ बिताया समय शानदार था। मेरे लिए वह
‘सोने पर सुहागा’ जैसी हैं, क्योंकि एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री होने के
साथ-साथ वह एक स्टार भी हैं।
हाल ही में अमेरिका में ‘सिमरन’ फिल्म
की शूटिंग पूरी हुई है। ‘अलीगढ़’ और ‘शाहिद’ जैसी प्रशंसित फिल्में बनाने
वाले मेहता का अपनी फिल्मों के कारण सेंसर बोर्ड से तनाव बना रहता है।
निर्देशक का कहना है कि यह कभी न खत्म होने वाली मुठभेड़ है।
जुबिन नौटियाल का नया गाना 'नया प्यार नया एहसास' हुआ रिलीज
करीना ने अपने प्रतिष्ठित चरित्र पू और अपनी खुद की फिल्म के बारे में की बात
राजू श्रीवास्तव पर विंदू दारा सिंह: उन्होंने 'बिग बॉस 3' की यात्रा को बहुत आसान बना दिया
Daily Horoscope