फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने बताया कि अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक का पहला शॉट ले लिया गया है। वहीं फिल्म की टीम काफी उत्साहित है। हिरानी ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, संजय दत्त की फिल्म का पहला शॉट लिया गया। मजाकिया दृश्य। फिल्म की टीम के बीच उत्साह। बायोपिक में कथित तौर पर विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर भी नजर आएंगे।
हालांकि इस बायोपिक का अब तक शीर्षक तय नहीं हो पाया हैं। आपको बता दें कि हाल ही में राजकुमार हिरानी ने इसके शीर्षक के लिए एक प्रतियोगिता रखी थी। जिसमें सभी को बायोपिक का शीर्षक बताना था। जिसका पसंद आया उसे एक आईफोन दिया जाएगा।
संजय दत्त के फिटनेस ट्रेनर सुनील शर्मा 'दिल लेजा सोनियो' से करेंगे एक्टिंग डेब्यू
कमल हासन अभिनीत 'विक्रम' ने सिनेमाघरों में पूरे किए 75 दिन
करण जौहर अयान मुखर्जी से अपने जुड़वां बच्चों रूही, यशो जितना प्यार करते हैं
Daily Horoscope