संजय सूरी, अंशुमन झा और दिव्या मेनन अभिनीत फिल्म मोना डार्लिग का पहला लुक बुधवार को जारी हो गया। इस फिल्म में एक कॉलेज परिसर की कहानी दर्शाई गई है, जहां कुछ रहस्यमयी मौतें होती हैं।
इन मौतों और मरने वाले लोगों के बीच एक ही चीज एक समान होती है। ये सभी लोग मोना डार्लिग नाम से उनके फेसबुक पेज पर आई फ्रैंड रिक्वेस्ट को मान लेते हैं, जिसके कुछ सेकेंड बाद उनकी मौत हो जाती है।
अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने शुरू कर दी है इसकी तैयारी
इसकी शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगी सनी लियोन
अक्टूबर की हीरोईन बनिता ने वरुण धवन में बताई ये खासियत
Daily Horoscope