नोटबंदी का असर कहे या कुछ और आमिर खान की दंगल पहले दिन बंपर ओपनिंग के बावजूद सलमान की सुल्तान फिल्म को नहीं पछाड़ पाई। आमिर खान की दंगल ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि सुल्तान ने पहले दिन 36.54 करोड़ की कमाई कर ली थी। यानि दंगल 2016 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। वैसे उम्मीद है दंगल अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।
आमिर की फिल्म दंगल फिल्म को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं और ये आमिर की की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। खास बात ये रही कि वर्किंग डे होने के बावजूद शुक्रवार को ज्यादातर थिएटर्स हाउसफुल थे।
वहीं फिल्म ने पहले दिन यूएस, मीडिल ईस्ट और यूके में 7.81 करोड़ रुपये की कमाई की है।
आम तौर देखा जाता है कि आमिर खान की फिल्म आम तौर पर अपनी ओपनिंग पर
मुश्किल से ही 30 करोड़ के स्लैब तक पहुंच पाती है। आमिर की पीके ने पहले
दिन 26 करोड़, तलाश ने 15 करोड़ और 3 इडियट्स ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की
थी। हालांकि 3 इडियट्स, 200 करोड़ और पीके ने 300 करोड़ रुपये के क्लब में
अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं।
महेश बाबू की 'सरकारू वारी पाटा' टॉलीवुड में सबसे कम समय में 100 करोड़ के क्लब में शामिल
अदिति राव हैदरी कान्स में रेड कार्पेट डेब्यू के लिए तैयार
लोगों को जोड़ने वाली फिल्म से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं- फातिमा सना शेख
Daily Horoscope