मुंबई। 62 वें फिल्म फेयर अवार्ड में दंगल की धूम एक बार फिर देखने को
मिली। 2016 के लिए दिए गए फिल्मफेयर अवॉर्ड में आमिर खान की ‘दंगल’ ने
सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है। महावीर सिंह फोगाट का किरदार
निभाने वाले आमिर को बेस्ट ऐक्टर, नितेश तिवारी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और
दंगल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के खिताब से नवाज़ा गया।
उड़ता पंजाब और
डियर जिंदगी के लिए आलिया भट्ट को बेहतरीन ऐक्ट्रेस के तौर पर दो नॉमिनेशन
मिले थे। आलिया ने डियर जिंदगी के साथ बाजी मारी। नीरजा में नीरजा भनोत का
किरदार निभाने वाली सोनम कपूर को बेस्ट ऐक्ट्रेस के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड
दिया गया।
आशीष चंचलानी ने एली अवराम के साथ रिश्ते को किया ऑफिशियल, फैंस हुए खुश
शाहिद कपूर ने मजेदार अंदाज में बताया कि वह किस चीज के 'प्रशंसक' हैं
मैंने 'धुरंधर' जैसी फिल्म पहले कभी नहीं देखी : अर्जुन रामपाल
Daily Horoscope