अपने पति अरबाज खान से रिश्तों में आई तल्खी के बाद मलाइका अरोरा का खुशनुमा व्यवहार बदलता नजर आ रहा है। अब ये रिश्ते में आई दरार का तनाव है या महज संयोग, एक पार्टी में मलाइका ने न सिर्फ बेहद ज्यादा शराब पी ली, उन्होंने सोनम कपूर से रूखा व्यवहार भी कर डाला। वो भी तब जब सोनम उनकी मदद कर रही थी।
दर असल हाल ही में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का बर्थडे था। इस मौके पर करण जौहर ने एक बहुत ही शानदार पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में कई सेलिब्रिटी पहुंची। इनमें मलाइका अरोरा का नाम भी शामिल था। पार्टी के दौरान मलाइका ने जो हरकत की। उसने एकबारगी तो सबको दंग कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में मलाइका ने थोड़ी ज्यादा ही शराब पी ली और लडख़ड़ाने लगीं। ऐसे में उनकी मदद के लिए आगे आई सोनम कपूर। सोनम ने उनकी तरफ मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
-> 14 साल, 33 फिल्में, दो ब्लॉकबस्टर, 9 असफल
बजट के चलते बंद नहीं हुई तख्त और अश्वत्थामा, कोविड ने तोड़ी कमर : विक्की
बिग बॉस 16: सलमान की फीस 1000 करोड़, अक्टूबर में होगा ऑन एयर
मुझे लगता है कि मैं 'बेसुरा' हूं: लकी अली
Daily Horoscope