वर्ष 2014 में हिन्दी फिल्मों के सितारे श्रेयस तलपडे ने बतौर निर्माता मराठी में फिल्म पोस्टर बॉयज का निर्माण किया था। इस फिल्म ने मराठी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता अर्जित करने के साथ ही यह वर्ष 2014 की मराठी फिल्मों में बडी ओपनिंग लेने वाली फिल्म रही। अब श्रेयस तलपडे इसका आधिकारिक रीमेक हिन्दी में इसी नाम से बनाने जा रहे हैं। पोस्टर बॉयज का निर्माण श्रेयस तलपडे के साथ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शन, सन्नी साउंड प्राइवेट लिमिटेड कर रहा है।
इस फिल्म का निर्देशन श्रेयस तलपडे करने जा रहे हैं। फिल्म में, मुख्य भूमिकाओं में सन्नी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस खुद नजर आने वाले हैं, अब धर्मेन्द्र को भी जोडे जाने के समाचार हैं।
भूल-भुलैय्या-2 : 7 दिन 90 करोड़, कार्तिक की दूसरी बड़ी हिट
फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने शानदार ओपनिंग के साथ कार्तिक को फैंस के दिलों का सुपरस्टार
पंकज त्रिपाठी, सयानी गुप्ता ने 'शेरदिल- द पीलीभीत सागा' से बीटीएस तस्वीर ट्वीट की
Daily Horoscope