वितरकों को मुनाफे में आने के लिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड का
कारोबार करना होगा। इस लक्ष्य से यह अभी 18 करोड पीछे है, हालांकि पूरी
उम्मीद है कि दूसरे सप्ताह में यह फिल्म 65 करोड के आंकडे को पार कर जाएगी।
इस सप्ताह विद्या बालन अभिनीत ‘कहानी-2 रानी दुर्गा सिंह’ का प्रदर्शन हुआ
है। दोनों फिल्में महिला प्रधान हैं, ऐसे में इन दोनों को देखने वाला
दर्शक वर्ग भी करीब-करीब एक-सा ही है। ऐसे में ‘डिअर जिन्दगी’ को दूसरे
सप्ताह में कडा मुकाबला करना पडेगा।
# बॉलीवुड में नंबर 1 पर लेकिन इस लिस्ट से अभी भी गायब!
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज
सिद्धांत और मृणाल की ‘तुम ही हो’ का निर्माण करेंगे संजय लीला भंसाली
निधि दत्ता ने भरत शाह को दिया करारा जवाब, बॉर्डर 2 को लेकर कहा
Daily Horoscope