मुंबई। आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ में कुश्ती चैंपियन स्वर्ण पदक विजेता गीता फोगाट की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने बताया कि अब उन्हें कुश्ती पसंद आने लगी है और वह इसे बहुत अच्छा समझती हैं। [@ सोनम के साथ बचपन में हुई ऐसी छेडछाड, आज तक भुला नहीं पाई]
फातिमा ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से फिल्में पसंद करती थी और किसी खेल में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी। मेरा पसंदीदा खेल मेरे दोस्त थे। हालांकि, ‘दंगल’ के बाद मैं कुश्ती की प्रशंसक बन गई हूं। दर्शकों की तरह मैं किनारे वाली सीट पर बैठ कर खेल देखती हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं कोई भी कुश्ती का मैच देखते हुए इसका आनंद लेती हूं।’’
जानिए रेमो डिसूजा और लिजेल डिसूजा की प्रेम कहानी की पूरी सच्चाई
गोविंदा की फिल्में देखकर खुद को एक्टिंग के लिए तैयार किया अभिमन्यु दसानी
कान फिल्म समारोह के लिए चुनी गई रीना अग्रवाल की फिल्म 'अल्फा बीटा गामा'
Daily Horoscope