मुंबई। निर्देशक गौरी शिंदे का कहना है कि वह आलोचना सुनने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनका मानना है कि आलोचकों को किसी फिल्म की समीक्षा या आलोचना पेशेवर तरीके से करनी चाहिए और व्यक्तिगत स्तर पर लोगों पर हमले नहीं करने चाहिए।
गौरी शिंदे ने बताया, ‘‘मैं आलोचना सुनने के लिए तैयार हूं, लेकिन जब मैं आलोचकों को सीमा से परे जाते देखती हूं तो अजीब लगता है। मुझे लोगों का व्यक्तिगत तौर पर टिप्पणी करना पसंद नहीं है। आपको पेशेवर तरीके से फिल्म की आलोचना करने की जरूरत है।’’
निर्देशक का मानना है कि आलोचकों को गौर से फिल्म देखनी चाहिए और जहां उन्हें फिल्म में कमी नजर आती है उसे बताना चाहिए, लेकिन फिल्म की आलोचना की आड़ में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे तकलीफ पहुंचती है।
पुलिस को विद्या की ‘तलाश’, ले रही हैं तलाक!
ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!
कार्तिक आर्यन गणेश पूजा समारोह में हुए शामिल, लालबागचा राजा के दर्शन के लिए गए नंगे पांव
शारवरी ने गणेश उत्सव पर पहनी 35 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी
बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के नए वेंचर 'वू वेई बाय स्टार इनफिनिटी आर्ट' की दिखाई झलक
Daily Horoscope