असल जिंदगी में लोग दो चीजो से बहुत भागतें हैं एक तो डॉक्टर और दूसरा वकील। लेकिन बॉलीवुड में ये किसी हिट फॉर्मूला से कम नहीं है। अगर बात कोर्ट, लॉ की जाये तो दर्शकों को यह कांसेप्ट काफी पसन्द आ रहा है। डायरेक्टर्स को ये पता है कि कोर्ट के अंदर चलने वाली बहस, वकीलों के तर्क, गवाहों की चालाकी और जज की पैनी नजर दर्शकों में दिलचस्पी पैदा कर देती है। ऐसा नहीं है कि पहले कोर्ट रूम ड्रामा को फिल्मों में नहीं दिखाया गया है। हालिया रिलीज फिल्म पिंक में कोर्ट ड्रामा को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में अमिताभ ने वकील की भूमिका अदा की है। फिल्म में अमिताभ ने काफी जबरदस्त तरीके से डिफेंड किया हैं जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है। सिर्फ पिंक ही क्यों और भी फ़िल्में हैं जिनमे कोर्ट ड्रामा को बखूबी निभाया गया है जिसे दर्शकों ने भी काफी सराहा है। आइये जानते है स्लाइड्स में [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आशीष चंचलानी ने एली अवराम के साथ रिश्ते को किया ऑफिशियल, फैंस हुए खुश
शाहिद कपूर ने मजेदार अंदाज में बताया कि वह किस चीज के 'प्रशंसक' हैं
मैंने 'धुरंधर' जैसी फिल्म पहले कभी नहीं देखी : अर्जुन रामपाल
Daily Horoscope