दक्षिणी सिने संसार के साथ-साथ हिन्दी फिल्मों के जाने माने निर्देशक मणिरत्नम की वर्ष 2015 में आई तमिल फिल्म ‘ओके कनमनी’ का हिन्दी रीमेक शाद अली ने ‘ओके जानू’ के नाम से बनाया है, जो मणिरत्नम के सहायक हैं। शाद अली स्वयं निर्देशक हैं लेकिन वे मणिरत्नम की हर फिल्म में उनके सहायक रहते हैं। इससे पहले शाद अली की हिन्दी में अंतिम फिल्म ‘झूम बराबर झूम’ थी, जो असफल रही थी। इसके बाद उन्होंने मणिरत्नम को हिन्दी फिल्म ‘रावण’ में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था। शाद अली शुरू से ही मणिरत्नम के सहायक रहे हैं। मणिरत्नम ने ही उन्हें निर्देशक के तौर हिन्दी फिल्म ‘साथिया’ के जरिए परिचित कराया था।
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope