आपको सलमान खान का वो गाना तो याद होगा मैं तो हुं अपने पापा की कार्बन कॉपी..ये गाना हमारे हिंदी सिने कलाकारों पर काफी फिट बैठता हैं। दरअसल बॉलीवुड में कई ऐसे पैरेंट्स और बच्चों की जोड़ियां हैं जो अपने मम्मी-पापा जैसे दिखते हैं। हो सकता है आपने पहले कभी ध्यान नहीं दिया हो लेकिन अगर आप इन तस्वीरों को देखेंगे तो यही कहेंगे कि सच में ये बिल्कुल अपने पापा या मम्मी जैसे दिखते हैं वो भी इतना कि आप भी चकरा जाएं। इसमें कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड को जल्दी ही दूसरा शाहरुख़ खान और आमिर खान मिलने वाला है लेकिन सलमान शायद नहीं मिलेंगें। लेकिन सलमान खान के फैन्स को उम्मीद जरूर है कि वो शादी करेंगे और जूनियर सलमान आएगा। अब शाहरुख़ के नन्हे से अबराम को ही देख लीजिये वह हूबहू अपने पिता शाहरुख़ की तरह हैं। आप शाहरूख की बचपन की तस्वीर देखकर कहेंगे की ये तो अबराम ही हैं।
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
गेम चेंजर की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब 2025 में होगा प्रदर्शन
करीना के शो व्हाट वूमेन वांट में आईं आलिया, मेरा गायिका बनने का कोई इरादा नहीं
Daily Horoscope