बॉक्स ऑफिस पर जहां सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल, एअरलिफ्ट, फैन जैसी फिल्में
आई, वहीं नीरजा, पिंक, डिअर जिन्दगी और दंगल जैसी फिल्मों के विषय ने अरसे
तक दर्शकों को झकझोर कर रखा। इसके साथ ही यह साल सिर्फ सितारों ही नहीं
बल्कि उनके बच्चों को लेकर भी काफी चर्चा में रहा। बच्चों में सर्वाधिक
चर्चा में रहे हाल ही में पैदा हुए करीना कपूर खान के पुत्र तैमूर अली खान,
जो अपने नाम के साथ ही सोशल मीडिया में न सिर्फ चर्चाओं में आए बल्कि
विवादों से से भी घिर गए। इस मामले में उन्होंने अपनी बडी बहन सारा अली
खान, अमिताभ बच्चन की नातिन नत्या नवेली, शाहरुख खान के पुत्र आर्यन और
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी तक को पीछे छोडा जो किसी न किसी वजह से पूरे वर्ष
चर्चाओं में रहे थे।
अगली फिल्म के लिए सुदीप्तो ने मिलाया संदीप सिंह से हाथ, अटल और सावरकर का कर चुके निर्माण
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल पोस्टपोन नहीं; 11 अगस्त को रिलीज होगी, निर्माताओं ने की पुष्टि
सोनाली सहगल और आशीष सजनानी ने शादी के बाद रखा रिसेप्शन, सितारों ने की शिरकत
Daily Horoscope