वर्ष 2016 बॉलीवुड के लिए काफी विवादों भरा रहा। तमाम विवादों और विरोधाभासों के बावजूद इस वर्ष का अन्त बेहद शानदार रहा। वर्ष भर में कई फिल्मों का प्रदर्शन हुआ लेकिन इन सभी फिल्मों पर भारी रही आमिर खान की ‘दंगल’ जो वर्ष के आखिरी सप्ताह में 23 दिसंबर को प्रदर्शित हुई। इस फिल्म ने बॉलीवुड को नई रोशनी, नई सोच दी है। यह उन लेखक निर्देशकों को सीख देती है कि ईमानदारी से फिल्म का लेखन-निर्देशन हो तो दर्शक उसे देखता ही देखता है, फिर चाहे कितनी भी ‘नोटबंदी’ क्यों न हो।
मैंने कभी भी घमंड के आगे घुटने नहीं टेके : कंगना रनौत
दसरा: प्रदर्शन पूर्व बॉक्स ऑफिस पर कमाई 50 करोड़, पहले दिन बनेगा रिकॉर्ड
भोला: पहला दिन 13 करोड़, दसरा से मिलेगी टक्कर
Daily Horoscope