संजय लीला भंसाली का शूटिंग प्लान अभिनेता रणवीर सिंह पर भारी पडऩे वाला
है। दरअसल भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग चल रही है। इस शूटिंग के
दौरान ही शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच एक इंटीमेट सीन भी हो सकता
है।
फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती का रोल निभा रही हैं जबकि शाहिद
उनके पति राजा रावल रतन सिंह का। बताया जा रहा है कि जैसे ही दीपिका अपना
घूमर वाला गाना और शाहिद कुछ सीन्स ख़त्म कर लेंगे उसके बाद भंसाली ने राजा
और रानी के बीच प्रेम को अलग लेवल पर ले जाने के लिए बड़ा प्लान बना रखा
है। बताया जा रहा है कि शाहिद और दीपिका के बीच कई सारे रोमांटिक सीन शूट
किये जाएंगे जिसमें इश्क़ की शेरो-शायरी और कविताओं को शामिल किया जाएगा।
# पुलिस को विद्या की ‘तलाश’, ले रही हैं तलाक!
संजय दत्त के फिटनेस ट्रेनर सुनील शर्मा 'दिल लेजा सोनियो' से करेंगे एक्टिंग डेब्यू
कमल हासन अभिनीत 'विक्रम' ने सिनेमाघरों में पूरे किए 75 दिन
करण जौहर अयान मुखर्जी से अपने जुड़वां बच्चों रूही, यशो जितना प्यार करते हैं
Daily Horoscope