करियर की शुरूआत में की थी शादी
अपने करियर के शुरुआती दौर में ही
उन्होंने मॉडल सुनीता से शादी के बंधन में बंध गए थे, जिससे उनके तीन बच्चे
हैं- सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर और रिया कपूर। अनिल की बड़ी बेटी सोनम
कपूर बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप में खुद को स्थापित कर चुकी
हैं, तो वहीं हर्षवर्धन ने भी इस साल राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म
मिर्जिया से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है।
100 से ज्यादा
फिल्में करने वाले अनिल कपूर का शुरुआती सफर इतना आसान नहीं रहा। सन् 1980
की हम पांच और 1982 की शक्ति में कुछ छोटी भूमिकाओं के बाद उन्हें 1983 में
आई फिल्म वो सात दिन में पहली बार मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला,
जिसने अनिल को बतौर अभिनेता के रूप में पहचान दिलाई।
दक्षिण भारतीय फिल्मोें में भी किया काम
बहुत
कम लोग जानते हैं कि अनिल ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी हाथ आजमाया। वह
तेलुगू फिल्म वम्सावृक्षं और कन्नड़ फिल्म पल्लवी अनुपल्लवी में काम कर
चुके हैं।
हॉरर फिल्म के साथ विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने रखा निर्देशन के क्षेत्र में कदम
अपने जन्मदिन पर फिल्म 'टेस्ट' की शूटिंग कर रहे माधवन
कबीर खान की अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगे भुवन अरोड़ा
Daily Horoscope