वर्ष 2016 समाप्ति की ओर अग्र्रसर है। जिन सितारों की बचे हुए दिनों में कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं होने जा रही है या फिर जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है, वे अब पुरस्कारों के बारे में अपने विचार सामने रखने लगे हैं। इस मामले में बाजी मारी है आलिया भट्ट ने जिन्होंने हाल ही में अपनी 25 नवंबर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म डिअर जिन्दगी का करण जौहर के शो कॉफी विद करण में प्रमोशन किया। इस कार्यक्रम में जब करण ने आलिया से पूछा था कि क्या वह मानती हैं कि ‘उड़ता पंजाब’ में उन्होंने सोनम कपूर की ‘नीरजा’ से बेहतर अभिनय किया था। इस पर आलिया का कहना था, ईमानदारी से कहूं तो सोनम ने ‘नीरजा’ में काफी अच्छा अभिनय किया था। आलिया से आगे करन ने पूछा कि क्या उन्हें अवॉर्ड नहीं जीतने पर निराशा होगी? इस पर अभिनेत्री का कहना था, ‘मुझे दुख होगा।’
यह भी पढ़े :सनी के हॉट सीन पर प्रोड्यूसर का चौंकाने वाला खुलासा
यह भी पढ़े :ये हैं Same To Same...,जो देखे हो जाए कंफ्यूज़
अजय-अक्षय को साथ लेकर फिल्म बनाने की तैयारी में कुमार मंगत
जो जीता वही सिकंदर के समय अक्षय को अभिनय नहीं आता था: मंसूर खान
छवि मित्तल ने अपने रेडियोथेरेपी उपचार, फिटनेस को लेकर पोस्ट साझा की
Daily Horoscope