मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने उन सभी अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि आगामी मल्टी स्टारर फिल्म डियर जिंदगी से पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म अपने पूर्ण स्वरूप में आएगी। ऐब्सलूट इलेक्स फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल पत्रिका के कवर लांच में शामिल आलिया से जब अली के फिल्म से हटाए जाने के बारे में पूछा गया तो आलिया ने कहा, किसी को फिल्म से हटाया नहीं गया है और फिल्म अपने पूर्ण स्वरूप में आएगी।
ऐब्सलूट इलेक्स फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड के विजेताओं में सिद्धार्थ महादेवन, काजोल, टाइगर श्रॉफ और करण जौहर के साथ ही कुछ नाम भी शामिल हैं। वहीं आलिया को ट्रेंड सेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला। उनसे पसंदीदा पोशाक के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है पैजामा मुझ पर अच्छा लगता है।
यह भी पढ़े :20 साल, 30 फिल्में और पहली सौ करोडी, मुबारका. . .
यह भी पढ़े :तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!
मलाइका सांत्वना देने उनके घर पहुंचा 'खान' परिवार
21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’
स्टाइलिश अंदाज में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कराया फाेटोशूट
Daily Horoscope