बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जम्मू-कश्मीर स्थित कैंप पहुंचे। जहां उन्होंने सीमा सुरक्षा बल पर तैनात जवानों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने सीजफायर उल्लंघन और मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले जबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। अक्षय ने सैनिकों से मुलाकात कर उन्हें रीयल हीरो बताया और उन्होंने कहा कि वो खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।
अक्षय ने यहां सैनिकों से मुलाकात कर कहा कि, मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं जो मुझे देश के सैनिकों से मिलने का मौका मिला। ऐसा मौका बहुत कम लोगों को मिल पाता है। मैंने खुद को हमेशा एक रील हीरो (फिल्म का हीरो) कहा है। देश के असली हीरो तो आपलोग हैं।
यह भी पढ़े :हिट या फ्लॉप, ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय
यह भी पढ़े :सलमान की Blacklist में इन नामी सितारों के नाम!
कान में 'काया पलट' के पोस्टर लॉन्च से रोमांचित हैं राहत काजमी, हेली शाह, तारिक खान
न्यू यॉर्क में 'लक्ष्मण लोपेज' की शूटिंग शुरू करेंगे नवाज
वेब सीरीज 'एस्केप लाइव' समाज का एक आईना है : सिद्धार्थ
Daily Horoscope